गाजियाबाद। थाइलैण्ड में 25 अगस्त को कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैम्पियनशिप आयोजित की गयी जिसमें गाजियाबाद निवासी अंश कौशिक ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया। अंश कौशिक ने तीस मीटर में सबसे सटीक निशाना लगाते हुए स्वर्णपदक हासिल किया और देश का नाम रोशन किया। अंश कौशिक के गोल्ड मैडल जीतने से पूरे भारत में खुशी की लहर है और हर तरफ जश्न का माहौल है। इस दौरान अंश कौशिक का थाईलैण्ड में जोरदार स्वागत किया गया। हमारे संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत में अंश कौशिक ने बताया कि मेरे लिए यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तथा सबसे ज्यादा गौरव महसूस करने वाला पल है। उन्होंने कहा कि व उन्होंने इस जीत के लिए अपने पिता श्री अनिल कौशिक व अपने गुरू श्री नित्यानंद परमशिवम स्वामी जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन दोनों के आर्शीवाद व सहयोग से ही मैं यह प्रतियोगिता जीत पाया हूं और देश के लिए गोल्डमैडल जीत पाया हूं।
अंश कौशिक ने कहा क मेरे पिता श्री अनिल कौशिक द्वारा समय समय पर मेरा मार्ग दर्शन किया जाता रहता है और इस प्रतियोगिता में मेरी जीत के लिए उनका अहम योगदान रहा है। बता दें कि अंश कौशिक के स्वर्ण पदक जीतने पर देश की गणमान्य हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और भारत आगमन पर उनके जोरदार स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। अंश कौशिक ने गोल्ड मैडल जीत कर गाजियाबाद सहित पूरे भारत का नाम विदेशों में रोशन किया और देश का गौरव बढ़ाया है।